अमेरिका के न्यूयॉर्क में अंधाधुंध फायरिंग, 10 लोगों की मौत और 3 घायल

INTERNATIONAL

अमेरिका के न्यूयॉर्क में ‘बफ़ेलो सुपरमार्केट’ में एक किशोर ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. हमले के बाद किशोर ने आत्मसमर्पण कर दिया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक 18 वर्षीय युवक ने सैनिकों की तरह दिखने वाली वर्दी और कवच पहना था. हमलावर किशोर ने हेल्मेट पहना था, जिसमें कैमरा फ़िक्स था और वो इस हमले की लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था.

शहर के पुलिस कमिश्नर जोसफ़ ग्रैमागलिया ने कहा कि किशोर ने स्टोर के बाहर चार लोगों को गोली मारी.
उन्होंने कहा कि स्टोर के अंदर घुसने के बाद गार्ड ने किशोर पर गोली चलाई लेकिन बुलेट प्रूफ़ जैकेट पहने होने के कारण इसका कोई असर नहीं हुआ.
कमिश्नर ने बताया कि इसके बाद बंदूकधारी किशोर ने गार्ड की भी हत्या कर दी.

पुलिस ने बताया कि हमले के 11 पीड़ित काले थे और दो गोरे. पुलिस इसे “नस्लीय रूप से प्रेरित हिंसक उग्रवादी” हमला मानकर जांच कर रही है.

-एजेंसियां