भारत का रूसी तेल आयात बढ़कर रेकॉर्ड 14 लाख बैरल प्रति दिन पर पहुंचा

Business

384% बढ़ गया रूस से आयात

अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 के दौरान कच्चे तेल के आयात से भारत का रूस से आयात लगभग 384 फीसदी बढ़कर 37.31 अरब डॉलर हो गया। परिणामस्वरूप, रूस 2021-22 में 18वें स्थान से भारत का चौथा सबसे बड़ा आयात भागीदार बन गया। रूस से बढ़ते तेल आयात ने भारत को रुपये में खरीदी हुई वस्तुओं का भुगतान करने से रोक दिया है।

युद्ध के बाद बढ़े थे तेल के भाव

भारतीय तेल क्षेत्र पर रूस-यूक्रेन युद्ध के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस की एवीपी, विश्लेषक, स्वेता पटोदिया ने बताया, ‘रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद कच्चे तेल और अंतर्राष्ट्रीय ईंधन की कीमतों में वृद्धि हुई है। हालांकि, भारत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए शुद्ध प्राप्त कीमतों में उस गति से वृद्धि नहीं हुई है। जिसके परिणामस्वरूप उनके लिए महत्वपूर्ण मार्केटिंग लॉस हुआ है।

बढ़ सकती हैं तेल की कीमतें

जबकि वित्त वर्ष की पहली छमाही में मार्केटिंग घाटा बहुत अधिक था, तब से यह कम हो गया है। पटोदिया के अनुसार, रूसी कच्चे तेल की खरीद पर यूरोपीय संघ द्वारा लगाए गए प्राइस कैप का समग्र कच्चे तेल बाजार पर प्रभाव पड़ेगा। प्राइस कैप के बाद तेल उत्पादन में कटौती की रूसी घोषणा पर पटोदिया ने कहा, ‘रूस से तेल उत्पादन में कमी, यदि अन्य उत्पादकों से उत्पादन में वृद्धि या मांग में कमी से पूरी नहीं होती है, तो मांग के सापेक्ष समग्र आपूर्ति कम हो जाएगी और कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती आ सकती है।’

भारतीय कंपनियों ने किया है रूस में निवेश

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) पर आईसीआरए की हालिया क्रेडिट रेटिंग रिपोर्ट के अनुसार, रूस में ओवीएल की सहायक कंपनी भू-राजनीतिक मुद्दों के कारण प्रभावित हुई थी। इनमें सामान्य परिचालन जल्द ही फिर से शुरू होने की उम्मीद है। मूडीज ने पिछले मार्च में एक शोध रिपोर्ट में कहा था कि ओएनजीसी, ऑयल इंडिया, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने रूस में अपस्ट्रीम तेल और गैस संपत्तियों में निवेश किया है।

यह हो सकता है नुकसान

मूडीज के अनुसार रूस पर आयात प्रतिबंध और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध इन संपत्तियों की भविष्य की नकदी प्रवाह-सृजन क्षमता को बाधित कर सकते हैं। कंपनियों के लिए हानि का कारण बन सकते हैं। हालांकि, भारतीय कंपनियों ने अपने रूसी निवेश से बाहर निकलने की घोषणा नहीं की है। निवेश के मूल्य में विशेष रूप से वर्तमान तेल मूल्य परिवेश में तत्काल हानि सीमित होगी।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.