भारत का सबसे बड़ा वरिष्ठ नागरिक उत्सव “ख्याल 50Above50” शानदार सफलता के साथ संपन्न

विविध

मुंबई। वरिष्ठ नागरिकों को समर्पित देश के सबसे बड़े समारोह  ख्याल 50Above50” ने मुंबई में भव्य अंदाज़ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। दो दिवसीय इस मेगा उत्सव ने देशभर से आए 5,500 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों और उनके परिवारों को एक मंच पर जोड़ते हुए सक्रिय, सम्मानजनक और उद्देश्यपूर्ण जीवन के संदेश को नई ऊर्जा दी।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री और कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर रोहिणी हट्टंगड़ी ने उत्सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राकेश बेदी, मंगेश गवाडे, यास्मिन सैत और मंसूर दलाल जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व भी मौजूद रहे, जिनकी उपस्थिति ने समारोह को और अधिक प्रेरणादायक बना दिया।

मंच पर 50 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागियों ने अपनी अद्भुत कलाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया—क्लासिकल संगीत, लोक गीत, नृत्य, तबला वादन, व्हिसलिंग, स्टैंड-अप कॉमेडी सहित कई प्रस्तुतियों ने साबित किया कि उम्र सिर्फ संख्या है, उत्साह नहीं।

मनोरंजन के साथ-साथ कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति योजना, आत्मनिर्भरता, मानसिक स्वास्थ्य और उद्देश्यपूर्ण जीवन शैली पर महत्वपूर्ण सत्र भी आयोजित किए गए, जिनसे वरिष्ठ समुदाय को व्यावहारिक और सशक्त मार्गदर्शन मिला।

‘ख्याल’ के संस्थापक एवं सीईओ हेमांशु जैन ने इस आयोजन को “अपेक्षाओं से परे अनुभव” बताया। वहीं रोहिणी हट्टंगड़ी ने कहा कि यह उत्सव इस बात का प्रमाण है कि उम्र कभी भी मन के उत्सव को कम नहीं कर सकती।

-up18 News