अब तक के रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंचा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार

Business

भारतीय रिज़र्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक़ 15 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में इसमें 6.4 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई थी. इसके पिछले तीन हफ्तों के दौरान यह 20 अरब डॉलर बढ़ गया था.

भारत की अर्थव्यवस्था फिलहाल दुनिया की सबसे तेज़ रफ़्तार से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है. इसने 2023 में भारत को 20.7 अरब डॉलर का विदेशी निवेश हासिल करने में मदद की है.

इस साल अब तक 1.85 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आया है. भारत को ग्लोबल बॉन्ड सूचकांक में शामिल किए जाने के बाद सितंबर 2023 के आख़िर तक यहां 10 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आ चुका था.

-एजेंसी