भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 584.755 अरब डॉलर पर पहुंचा

National

हालांकि इसके पिछले सप्ताह के दौरान इसमें 32.9 करोड़ डॉलर की गिरावट दर्ज की गई थी और यह 578.45 अरब डॉलर पर पहुंच गया था..

अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ कर 645 अरब डॉलर के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया था.

रुपये में लगातार गिरावट को थामने के लिए डॉलर की खरीदारी की वजह से विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है और ये अपने सर्वोच्च स्तर से गिरा है.

सात अप्रैल को खत्म हुए सप्ताह में रिजर्व के अहम हिस्से फॉरन करेंसी एसेट में 4.74अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई और ये 514.431 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

Compiled: up18 News