तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम में शामिल किया गया है। दाएं हाथ की तेज गेंदबाज गोस्वामी इस सीरीज के बाद संन्यास ले सकती हैं। 24 सितंबर को भारत और इंग्लैंड का आखिरी वनडे लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। महिला वर्ल्ड कप के बाद झूलन को टीम से बाहर कर दिया गया था। 39 साल की झूलन ने 2002 में भारत के लिए डेब्यू मुकाबला खेला था।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट
झूलन गोस्वामी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उन्होंने 352 विकेट लिए हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट की माने तो टीम प्रबंधन ने गोस्वामी से भविष्य की ओर देखने और युवा तेज गेंदबाजों का एक पूल बनाने के बारे में बात की थी, जो सभी प्रारूपों में काम कर सकते हैं। बीसीसीआई उन्हें फेयरवेल देना चाहता है। उन्होंने वर्ल्ड कप में चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मुकाबला नहीं खेला था।
महिला आईपीएल में दिखेंगी?
झूलन गोस्वामी महिला आईपीएल में नजर आ सकती हैं, जिसकी शुरुआत अगले साल मार्च में होगी। वह मेंटरिंग भूमिका के लिए पुरुषों की आईपीएल टीम के साथ भी चर्चा कर रही हैं, और वह आगामी घरेलू सत्र के लिए बंगाल महिला टीम की खिलाड़ी और मेंटर होंगी।
कैसा रहा है करियर
19 साल की उम्र में झूलन गोस्वामी ने भारत के लिए पहला मैच खेला था। करीब दो दशक के करियर में झूलन ने 12 टेस्ट, 68 टी20 और 201 वनडे मैच खेले हैं। वह वनडे में सबसे ज्यादा 252 विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज हैं। वह 6 वनडे वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया है। उन्होंने 2018 में भारत के लिए आखिरी टी20 मैच खेला था। वहीं पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट मैच में नजर आई थीं।
-एजेंसी