चैटजीपीटी के CEO सैम ऑल्टमैन को हटाए जाने के बाद मीरा मूर्ति को कंपनी का जिम्मा सौंपा गया है। मीरा मूर्ति अब अंतरिम सीईओ के तौर पर कंपनी संभालेंगी। बता दें कि मीरा ने 2018 में टेस्ला कंपनी छोड़ने के बाद ओपनएआई (चैटजीपीटी की पेरेंट कंपनी) को ज्वाइन किया था। एक बयान में कंपनी ने कहा कि मूर्ति इस भूमिका के लिए विशिष्ट रूप से योग्य हैं। ओपनएआई ने अपने बयान में कहा, हम चीफ टेक्नॉलॉजी ऑफिसर मीरा मूर्ति को अंतरिम सीईओ नियुक्त कर रहे हैं। इसके साथ ही हम इस पद को संभालने के लिए स्थाई सीईओ की तलाश भी कर रहे हैं।
मीरा मूर्ति को चैटजीपीटी की जननी कहा जा सकता है। वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)-संचालित चैटबॉट चैटजीपीटी को बनाने वाली कंपनी OpenAI की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) रही हैं। चैटजीपीटी के पीछे उनका दिमाग लगा है।
कौन हैं मीरा मूर्ति
मीरा मूर्ति जन्म 1988 में अल्बानिया में हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके माता-पिता भारतीय मूल के हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई कनाडा से पूरी की है। वह एक मैकेनिकल इंजिनियर हैं। मीरा ने टेस्ला में काम करते हुए मॉडल एक्स टेस्ला कार को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
साल 2018 में उन्होंने चैटजीपीटी की पेरेंट कंपनी ओपन एआई में काम करना शुरू किया। मीरा को पिछले साल ओपनएआई का सीटीओ (CTO) बनाया गया। बीते दिनों टाइम्स पत्रिका के साथ एक इंटरव्यू में मीरा ने चैटजीपीटी के गलत इस्तेमाल को लेकर चिंता जताई थी। जिसके बाद उनकी खूब चर्चा हुई। सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरती की खूब तारीफ हुई थी।
इन कंपनियों में किया काम
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मूर्ति ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में इंटर्न के तौर पर गोल्डमैन सैश में की थी। इसके बाद 2012 से 2013 तक उन्होंने जोडियक एयरोस्पेस में काम किया। OpenAI में वह 2018 में शामिल हुईं थीं।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.