पृथ्वीराज तोडइमान, काइनन चेनाई और जोरावर सिंह संधू की भारतीय तिकड़ी ने चीन के हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों 2023 के आठवें दिन यानी के रविवार 01 अक्टूबर को ट्रैप निशानेबाजी स्पर्धा में टीम गोल्ड मेडल जीत लिया. मनीषा कीर, प्रीति रजाक और राजेश्वरी कुमारी की महिला ट्रैप टीम भी सिल्वर जीतने में सफल रही जिससे खेलों में भारतीय निशानेबाजी टीम का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी है. भारत के लिए रविवार का दिन मेडल के लिहाज से काफी अच्छा रहा.
भारतीय पुरुष टीम ने क्वालीफिकेशन दौर में 361 अंक जुटाए. खालिद अलमुदहाफ, तलाल अलरशीदी और अब्दुलरहमान अलफइहान की कुवैत की टीम ने 359 अंक के साथ रजत सिल्वर जीता जबकि युहाओ गुओ, यिंक की औ युहाओ वैंग की चीन की टीम ने 354 अंक के साथ ब्रॉन्ज अपने नाम किया.
भारतीय महिला टीम ने 337 अंक जुटाते हुए चांदी हासिल की. किंगनियान ली, सुइसुइ वू और शिनक्यु झेंग की चीन की टीम ने विश्व रिकॉर्ड 357 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता. मारिया दमित्रियेंको, एझान दोसमगामबेतोवा और अनास्तासिया प्रिलेपिना (336) की कजाखस्तान की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया.
पुरुष वर्ग में चेनाई (122) और जोरावर सिंह संधू (120) व्यक्तिगत फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे. महिला वर्ग के मनीष ने तीन अन्य निशानेबाजों के साथ टाई के बाद शूट ऑफ के जरिए फाइनल में जगह बनाई.
भारत को आज बैडमिंटन, एथलेटिक्स और बॉक्सिंग में भी मेडल मिलने की उम्मीद है. भारत ने सातवें दिन शनिवार को दो गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल अपनी झोली में डाले. भारत इस एशियाई महाकुंभ में 11 गोल्ड, 16 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज से कुल 41 मेडल जीतकर चौथे स्थान पर चल रहा है.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.