भारतीय विदेश मंत्रालय ने मालदीव के उच्चायुक्त इब्राहिम शाहीब को किया तलब

INTERNATIONAL

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी एक वीडियो में इब्राहिम शाहीब नई दिल्ली स्थित भारतीय विदेश मंत्रालय के कार्यालय से निकलते दिख रहे हैं.

पीएम मोदी ने चार जनवरी को लक्षद्वीप के दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं. पीएम मोदी की तस्वीरों पर मुइज़्ज़ू सरकार में मंत्री मरियम शिउना ने आपत्तिजनक ट्वीट किए थे.

शिउना ने पीएम मोदी को इसराइल से जोड़ते हुए निशाने पर लिया था. इसके अलावा वो लक्षद्वीप का भी मज़ाक उड़ाते हुए दिखी थीं.

मालदीव के नेता मालशा शरीफ़ और महज़ूम माजिद भी भारत को घेरते हुए नज़र आए थे. ज़ाहिर रमीज़ मालदीव सीनेट के सदस्य हैं और प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव के सदस्य हैं. मालदीव के मंत्रियों के विवादास्पद बयान के बाद रविवार को सोशल मीडिया पर बायकॉट मालदीव ट्रेंड करता रहा.

Compiled: up18 News