इंडियन आर्मी ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स 139 के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

Career/Jobs

क्या है योग्यता
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की हो। जो उम्मीदवार इंजीनयरिंग के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु निर्धारित कटऑफ डेट के अनुसार 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है, अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन पत्र 27 सितंबर से लेकर 26 अक्टूबर 2023 तक भरे जा सकेंगे।
सिलेक्शन प्रॉसेस
जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन करेंगे उनको योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। आवेदन स्क्रीनिंग टेस्ट में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों को सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) के लिए आमंत्रित किया जायेगा। सभी प्रक्रिया में सफल उम्मीदवारों को अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन में शामिल होना होगा।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.