भारतीय सेना ने ‘अग्निवीर’ सहित सभी भर्ती प्रक्रिया में किया बदलाव, पहले लिखित परीक्षा करनी होगी पास

Career/Jobs

अगर आपको भारतीय सेना ज्वाइन करनी है तो यह खबर आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि भारतीय सेना ने अपनी भर्ती प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है। इस बदलाव को लेकर आगरा में सेना भर्ती ऑफिस में एआरओ कर्नल सुदेश भांगरा की ओर प्रेसवार्ता की गई और भर्ती प्रक्रिया में हुए बदलाव की जानकारी दी। सेना भर्ती रैली में पहले भाग लेने की बाध्यता को खत्म किया गया है। पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद चयन के लिए शारीरिक परीक्षा का आयोजन होगा।

ऑनलाइन कॉमन इंट्रेंस एग्जाम

भारतीय सेना में भर्ती का पैटर्न बदल गया है। अग्निवीर के साथ अन्य भर्ती का आगाज अब लिखित परीक्षा से होगी। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ही पहले की तरह फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। प्रथम फिल्टर के रूप में ऑनलाइन कॉमन इंट्रेंस एग्जाम (सीईई) अब लिखित होगा। अभी तक सेना में नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को रैली में भाग लेना होता है। अब सेना भर्ती के प्रोसेस में बड़ा बदलाव कर दिया गया है। अभी तक रैली के जरिए पहले लिया जाने वाला फिजिकल टेस्ट, मेंटल टेस्ट के बाद होगा।

इस वेबसाइट पर करें आवेदन

सेना भर्ती कार्यालय आगरा में कर्नल सुदेश भांगरा ने बताया कि प्रक्रिया में बदलाव के तहत अब पहले लिखित परीक्षा होगी। सफल होने वालों को फिजिकल व मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को पहले की तरह joinindianarmy.nic.in (JIA वेबसाइट) पर ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन करना होगा। इसके बाद सामान्य प्रवेश परीक्षा देनी होगी। वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण 15 मार्च 2023 तक करवाया जा सकता है। तकनीकी प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता में परिवर्तन किया गया है और 10वीं और 12वीं के आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अतिरिक्त बोनस अंक भी दिये गये हैं।

500 के शुल्क में 250 देगी आर्मी

अग्निवीरों यानी जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल और ट्रेड्समैन के लिए पंजीकरण खुला है। पंजीकरण में परीक्षा शुल्क के हिस्से के रूप में ₹ 250/- के शुल्क का अभ्यर्थी द्वारा भुगतान करना आवश्यक है। वास्तविक राशि ₹ 500/- है जिसमें से 50% सेना द्वारा वहन किया जाएगा। सभी पंजीकृत उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन आम प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा जो कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। यह 17 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक 176 स्थानों पर अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

चार शहर में होंगे सेंटर

अभ्यर्थियों के पास परीक्षा केंद्र स्थानों के पांच विकल्प होंगे और उन्हें इन विकल्पों में से आवंटित किया जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय, आगरा के अंतर्गत ऑनलाइन परीक्षा सेंटर आगरा, मथुरा, अलीगढ़ और झांसी हैं। कर्नल सुदेश भांगरा का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी और किसी भी तरह के दलाल इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकेंगे। लिहाजा भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले अभ्यार्थी किसी भी तरह के दलाल के चक्कर में ना पड़ें और अपनी क्षमता के आधार पर भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लें।