तवांग मठ की चीन को सख्‍त चेतावनी, बख्‍शेंगे नहीं इंडियन आर्मी और पीएम मोदी

National

तवांग मठ के भिक्षु खावो ने कहा, ‘हमें पीएम मोदी की सरकार और भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है। सरकार और भारतीय सेना तवांग को सुरक्षित रखेगी। 1962 के युद्ध के दौरान भी इस मठ के भिक्षुओं ने भारतीय सेना की मदद की थी। चीनी सरकार का दावा गलत है कि तवांग उसका हिस्सा है, तवांग भारत का अंग है।’ इससे एक दिन पहले तिब्बत धर्मगुरु दलाई लामा ने भी चीन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि चीन लौटने का कोई मतलब नहीं है। मैं भारत को पसंद करता हूं, यह जगह मेरा स्थायी निवास है।

बीते 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। इस दौरान दोनों पक्षों के कुछ सैनिक जख्मी हो गए थे।इस मुद्दे पर लगातार विवाद जारी है। इस मसले पर देश की राजनीति भी गर्म है। संसद में इस मसले पर विपक्ष सरकार से जवाब मांग रही है। वहीं सत्ता पक्ष का कहना है कि कांग्रेस खुद इस मुद्दे पर चर्चा करने से भाग रही है। पिछले दो दिनों से संसद में जोरदार हंगामा चल रहा है। वहीं अब इस मसले पर तिब्बती धर्मगुरुओं की ओर से भी भारत का खुलकर समर्थन किया जा रहा है और चीन के खिलाफ आवाज बुलंद की जा रही है।

Compiled: up18 News