भारत 2060 में ही दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी बन जाएगा: लॉर्ड करण बिलिमोरिया

National

बिलिमोरिया ने हैदराबाद पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है और वह ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के मेंबर हैं। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने हैदराबाद में कार्यकम के इतर कहा कि पूरी दुनिया की निगाहें भारत पर है। इसमें कोई शक नहीं है कि जल्दी ही भारत दुनिया के तीन सुपरपावर में होगा। मेरा अनुमान है कि 25 साल के भीतर भारत की इकॉनमी 32 ट्रिलियन डॉलर पहुंच जाएगी और यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकॉनमी होगा। इतना ही नहीं, मेरा मानना है कि साल 2020 में भारत दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी होगा। उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि भारत और यूके के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट जल्दी ही आकार लेगा।

17 लाख भारतवंशी

ब्रिटिश सांसद ने कहा कि भारत और यूके के बीच ट्रेड तेजी से बढ़ रहा है और यह सालाना 30 अरब पाउंड्स से ऊपर पहुंच गया है लेकिन मुझे लगता है कि यह बहुत कम है। इसमें कई गुना तेजी आ सकती है।

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में भारतीय मूल के 17 लाख लोग रहते हैं। यह ब्रिटेन की सबसे सफल माइनोरिटी कम्युनिटी है। वहां के पीएम ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं। साथ ही बिजनस और कई दूसरे क्षेत्रों में भी भारतीय मूल के लोगों ने अपने झंडे गाड़े हैं।

कोबरा बियर के फाउंडर बिलिमोरिया ने कहा कि वह जल्दी से जल्दी भारत में फिर से अपने प्रॉडक्ट को रिस्टार्ट करना चाहते हैं।।

Compiled: up18 News