मात्र दो दिनों के अंदर म्यांमार के 718 नागरिकों के मणिपुर पहुँचने के मामले में मणिपुर सरकार ने असम राइफल्स से सोमवार को रिपोर्ट मांगी है.
मणिपुर सरकार ने कहा कि 22 और 23 जुलाई को बिना ज़रूरी दस्तावेज़ों के 718 नागरिकों को भारत आने दिया गया.
असम राइफल्स से ये भी पूछा गया कि ऐसे वक़्त में जब दो महीनों से मणिपुर में हिंसा हो रही है, तब कैसे आपकी निगरानी के बावजूद दो दिनों में म्यांमार के इतने नागरिक भारत पहुंचे.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़ राज्य सरकार ने इस बात पर चिंता जताई है कि म्यांमार से भारत आए नागरिक हथियार लेकर आए हैं या नहीं, इस बारे में पता लगाने का भी कोई रास्ता नहीं है.
असम राइफल्स ने ये जानकारी दी थी कि म्यांमार के 718 नागरिक मणिपुर में घुसे हैं. म्यांमार से आने वाले लोगों में 209 पुरुष, 208 महिलाएं और 301 बच्चे शामिल हैं.
मणिपुर सरकार ने म्यांमार से आए लोगों की तस्वीरें और बायोमैट्रिक जानकारी जुटाने के लिए कहा है.
मणिपुर में ढाई महीनों से हिंसा जारी है. बीते दिनों भी हिंसा की ख़बरें सामने आई हैं. इस संघर्ष में 150 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
Compiled: up18 News