पाक को F-16 के पैकेज पर भारत ने अमेरिका से कहा, आप खुद को बेवकूफ़ बना रहे हैं

INTERNATIONAL

उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो इस रिश्ते ने न तो पाकिस्तान का भला किया है और न ही अमेरिका का.’’
भारतीय अमेरिकयों से बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘इसलिए अब यह अमेरिका की ज़िम्मेदारी है कि वो इस रिश्ते की खूबियां बताए.’’

उन्होंने अमेरिका के उस दावे पर सवाल उठाए जिसमें वो कहता है कि पाकिस्तान को F-16 पैकेज आतंकवाद से निपटने के लिए दिया गया है.

एस. जयशंकर ने कहा कि ये बात हर कोई जानता है कि एफ़-16 का इस्तेमाल पाकिस्तान कहां और किसके ख़िलाफ़ करता है.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,‘‘आप ये सब बातें कहकर किसी और को बेवकूफ़ नहीं बना रहे हैं.’’

इस महीने की शुरुआत में बाइडन प्रशासन ने पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमानों के रखरखाव के लिए 45 करोड़ अमेरिकी डॉलर की मदद देने का ऐलान किया था.

बाइडन प्रशासन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस फ़ैसले को पलटा है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को मिलने वाली सैन्य मदद खारिज कर दी थी. इसकी वजह यह थी कि पाकिस्तान पर अफ़ग़ान तालिबान और हक़्क़ानी नेटवर्क को शरण देने के आरोप लगे थे.

-एजेंसी