भारतीय नौसेना दिवस के मौक़े पर आज नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरी कुमार ने कहा कि देश की सुरक्षा ज़रूरतों की पूर्ति के लिए भारत को आत्मनिर्भर होने की ज़रूरत है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ नेवी प्रमुख ने कहा कि हमारा मक़सद मेड-इन-इंडिया सुरक्षा उपकरणों को तैयार करना है.
रूस-यूक्रेन युद्ध और इस कारण हो रही वैश्विक गतिविधियों की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि हम अपनी सुरक्षा ज़रूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रह सकते.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत को लेकर साफ़ निर्देश दिए हैं और शीर्ष नेतृत्व के लिए नौसेना की भी यही प्रतिबद्धता है कि हम 2047 तक आत्मनिर्भर नौसेना बन जाएंगे.
साथ ही उनहोंने कहा, “आईएनएस विक्रांत का कमीशन देश और नौसेना के लिए एक ऐतिहासिक घटना है और यह वास्तव में आत्मानिर्भरता का मशाल वाहक है. ऐसे बहुत कम देश हैं जिनके पास एक विमानवाहक पोत बनाने की क्षमता है और अब हम उन चुनिंदा देशों में से एक हैं.”
Compiled: up18 News