आखिरी वनडे में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत ने सिरीज पर किया कब्जा

SPORTS

भारत की ओर से इस मैच का एकमात्र और अपने करियर का पहला शतक लगाने वाले संजू सैमसन को मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया.

संजू सैमसन ने 114 गेंदों पर 108 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए.

सैमसन के अलावा तिलक वर्मा ने अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाते हुए 52 रन बनाए. वहीं रिंकू सिंह ने 38 रन, रजत पाटीदार ने 22 रन और कप्तान केएल राहुल ने 21 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेंड्रिक्स ने तीन विकेट और बर्गर ने दो विकेट लिए.

297 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर बल्लेबाज़ टोनी डि ज़ोर्ज़ी ने सबसे अधिक 81 रन बनाए. उनके अलावा कोई और बल्लेबाज़ ख़ास टीम के स्कोर में कोई ख़ास योगदान नहीं कर सके.कप्तान मार्करम ने 36 रन और विकेटकीपर क्लासेन ने 21 रन बनाए.

भारत की ओर से इस मैच में अर्शदीप सिंह ने चार विकेट, अवेश ख़ान और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिए. इस सिरीज़ में कुल 10 विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ‘मैन ऑफ़ द सिरीज़’ रहे.

भारत ने जोहानिसबर्ग में खेले गए इस सिरीज़ का पहला मैच 8 विकेट से जीता था. वहीं केबेरहा (पोर्ट एलिज़ाबेथ) में खेले गए दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हरा दिया.

इससे पहले खेले गए टी20 सिरीज़ पर दोनों टीमों का संयुक्त कब्ज़ा रहा. एक मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते थे.

Compiled: up18 News