भारत ने अपने नागरिकों को तत्काल यूक्रेन की राजधानी कीव से निकल जाने को कहा है. यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट करके भारतीय नागरिकों से कहा है कि जो भी साधन उपलब्ध हों, वो वहाँ से निकल जाएँ. ट्वीट में लिखा गया है- छात्रों समेत सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे आज तुरंत कीव छोड़ दें. अगर ट्रेन उपलब्ध हों तो ट्रेन से अन्यथा किसी भी अन्य माध्यम से.
भारत सरकार कई भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकाल चुकी है. लेकिन माना जा रहा है कि अभी भी कई भारतीय नागरिक यूक्रेन में मौजूद हैं. ताज़ा सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि बड़ी संख्या में रूस के सैनिक कीव की तरफ़ जा रहे हैं. अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि राजधानी कीव पर क़ब्ज़ा करने के लिए रूस वहाँ बड़ी कार्रवाई कर सकता है.
भेजे जा सकते हैं सी-17 विमान
यूक्रेन पर तेज़ होते रूसी हमलों के बीच भारत ऑपरेशन गंगा के तहत अपने नागरिकों को वहाँ से निकालने में जुटा हुआ है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वायुसेना से बचाव अभियान में शामिल होने को कहा है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारतीय वायुसेना के इस अभियान में जुड़ने से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को कम समय में भारत लाया जा सकेगा. इसके साथ ही मानवीय सहायता पहुँचाने में भी आसानी होगी.
एएनआई के मुताबिक़ भारतीय वायुसेना संभवतः आज से अपने सी-17 विमान को ऑपरेशन गंगा में शामिल करेगी.
वहीं, यूक्रेन में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए स्पाइसजेट आज स्लोवाकिया के कोसाइस में अपना विशेष विमान भेजेगी. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी बचाव कार्य की निगरानी के लिए भारत सरकार के विशेष दूत बनकर कोसाइस पहुँचेंगे.
कीव की ओर बढ़ रहा है रूसी सैनिकों का बड़ा काफ़िला
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का आज छठा दिन है और अब सैटेलाइट तस्वीरों से पता लगा है कि भारी संख्या में रूसी टैंकों के काफ़िले कीव की ओर बढ़ रहे हैं.
कीव की राजधानी से क़रीब 27 किलोमीटर दूर एंतोनोव हवाईअड्डे के पास सैन्य टुकड़ियाँ दिख रही हैं.
इन सैटेलाइट तस्वीरों को जारी करने वाली कंपनी मैक्सर टैक्नोलॉजी ने कहा है कि ये काफ़िला करीब 64 किलोमीटर लंबा है और इसमें सैकड़ों बख्तरबंद वाहन, टैंक, तोपें हैं.
सैटलाइट तस्वीरों में कीव के पश्चिम और उत्तर पश्चिम की सैटलाइट तस्वीरों में बेकार हो चुके बख्तरबंद वाहन दिख रहे हैं. वहीं, इरपिन और स्टोयंका के पास क्षतिग्रस्त पुल भी दिख रहा है.
मैक्सर की ओर से बताया गया है कि नई तस्वीरों में दक्षिणी बेलारूस में सैनिक और जंगी हेलीकॉप्टर दिख रहे हैं. ये इलाका यूक्रेन की सीमा से महज़ 30 किलोमीटर की दूरी पर है.
अमेरिकी ख़ुफिया एजेंसियों ने सोमवार को चेतावनी दी थी कि कीव और यूक्रेन के अन्य शहरों में अभी और बुरा होना बाकी है.
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.