भारत और कनाडा के विवाद पर अमेरिकी खुफिया विभाग पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने कहा है कि अगर अमेरिका को कनाडा और भारत में से किसी को चुनना हो तो निश्चित तौर पर हम भारत को चुनेंगे क्योंकि भारत के साथ संबंध रणनीतिक रूप से कनाडा से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया है कि आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या भारतीय एजेंट्स ने की है। जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। दोनों देशों ने एक दूसरे के राजनयिकों को देश से निष्कासित कर दिया।
माइकल रुबिन ने यहां तक कह दिया कि दोनों देशों के बीच लड़ाई हाथी और चींटी जैसी है। भारत से विवाद के बीच कनाडा में एक सर्वे जारी हुआ है, जिसके मुताबिक ट्रूडो प्रधानमंत्री पद के लिए अब दूसरे नंबर के दावेदार हैं। पहले नंबर पर इस समय विपक्ष के नेता पियरे पोइलीवरे हैं। इसे लेकर माइकल रुबिन ने कहा कि अब ट्रूडो लंबे समय तक प्रधानमंत्री नहीं रहने वाले। अगर अमेरिका से रिश्ते तनावपूर्ण होते हैं तो उनके जाने के बाद फिर सही हो जाएंगे।
हम भारत को चुनेंगे
उन्होंने कहा- ‘मुझे लगता है कि पीएम ट्रूडो ने बड़ी गलती की है। उन्होंने जो आरोप लगाए हैं, उसका समर्थन करने के लिए उन्होंने कोई सबूत नहीं दिए हैं। उन्हें अब इस बात को बताना होगा कि सरकार एक आतंकी को पनाह क्यों दे रही है।’ खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर भारत का वांटेड था। 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के पार्किंग में इसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा, ‘हमें दो दोस्तों में से एक को चुनना पड़ा तो भारत को चुनेंगे क्योंकि भारत के साथ रिश्ते महत्वपूर्ण हैं और निज्जर एक आतंकी था।’
हाथी और चींटी की लड़ाई
माइकल रुबिन अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के फेलो भी हैं। वह ईरान, तुर्की और दक्षिण एशिया मामले के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ट्रूडो ने जब यह मुद्दा उठाया तो समझा नहीं पाए कि उनका क्या मतलब है। हमें खुद को बेवकूफ नहीं बनाना चाहिए। निज्जर सिर्फ एक प्लंबर नहीं था। अगर था तो उसी तरह जैसे ओसामा बिन लादेन एक इंजीनियर था। निज्जर के हाथ खून से रंगे थे।’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘भारत की तुलना में यह कनाडा के लिए बड़ा खतरा है। यह लड़ाई हाथी और चींटी की तरह है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। अमेरिका के लिए चीन और हिंद महासागर के मुद्दे पर वह कनाडा से ज्यादा महत्व रखता है।’
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.