यूपी में आज रात 12 बजे से सभी नेशनल हाइवे पर टोल टैक्स की बढ़ी हुई दरें लागू

Regional

गाजियाबाद में टोल टैक्स

गाजियाबाद से मेरठ हापुड़ जाने के लिए अब ज्यादा रुपये देने होंगे। एनएच-9 के छिजारसी टोल पर जहां पहले कार के एक चक्कर के लिए 155 रुपये देने पड़ते थे तो वहीं अब 165 रुपये देने होंगे। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) के काशीपुर टोल प्लाजा 155 की जगह 160 रुपये लगेगा।

साथ ही छिजारसी टोल प्लाजा के आसपास 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के मासिक पास में भी बढ़ोत्तरी की गई है। जहां मासिक पास 315 रुपये में बन जाता था तो वहीं अब इसके 330 रुपये चुकाने होंगे।

गाजियाबाद-बुलंदशहर-अलीगढ़ हाइवे एनएच-91 पर दो टोल प्लाजा हैं। पहला टोल प्लाजा बुलंदशहर जिले के लुहारली और दूसरा अलीगढ़ जिले के गभाना में है। इन दोनों टोल पर अभी तक कार का टैक्स 135 रुपये लगता है, जिसमें 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों पर 685 रुपये, हल्के व्यावसायिक वाहन पर 1090 रुपये, बस-ट्रक पर 2195 रुपये, भारी निर्माण कार्य मशीन पर 3365 रुपये और बड़े आकार वाहन पर 4305 रुपये टोल टैक्स लगेगा।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हल्के मोटर वाहन पर 655 रुपये, हल्के व्यावसायिक वाहन पर 1035 रुपये, बस-ट्रक पर 2075 रुपये, भारी निर्माण कार्य मशीन पर 3170 रुपये और बड़े आकार वाहन पर 4070 रुपये टोल देना होगा।

यमुना एक्सप्रेसवे टोल टैक्स

यमुना एक्सप्रेसवे पर ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 165 किमी की एक तरफ यात्रा करने पर कार पर 437 रुपये देने होते हैं। हल्के मालवाहक वाहन को 684 रुपये, ‘सिक्स एक्सल’ वाहन को 1394 रुपये, अत्याधिक भारी वाहन को 2729 रुपये टोल टैक्स है। टोल टैक्स के नए रेट से टू- थ्री व्हीलर और ट्रैक्टर को फ्री रखा गया है

बरेली से गुजरने वाले वाहन

बरेली-लखनऊ हाइवे के फरीदपुर टोल प्लाजा से 25 हजार वाहन गुजरते हैं। कार-वैन पर 100 रुपये, लाइनट कॉमर्शियल वाहन 160 रुपये, दो एक्स ट्रक-बस 340 रुपये, तीन एक्सल कमर्शियल वाहन 370 रुपये, चार से छह एक्सल तक के बड़े वाहन 530 रुपये और सात एक्सल और उससे बड़े वाहन पर 645 रुपये टोल टैक्स देना होगा।

लखनऊ से गुजरने वाले वाहन

रायबरेली-प्रयागराज, रायबरेली-जौनपुर, रायबरेली-सुलतानपुर, रायबरेली बांदा, रायबरेली-लखनऊ हाइवे राजधानी लखनऊ से निकले हैं। इन हाइवे पर अब इतना देना होगा टोल टैक्स…

कार, जीप, वैन, हल्के वाहन 165 रुपये, हल्क व्यावसायिक वाहन या मिनी बस 270, दो एक्सल बस-ट्रक 565, तीन एक्सल व्यावसायिक वाहन 615, हैवी कंस्ट्रक्शन मशीन वाहन 885 रुपये देने होंगे। ये सभी रेट रायबरेली-लखनऊ हाइवे पर बछरावां टोल टैक्स के हैं।

झांसी-कानपुर से गुजरने वाले वाहन

झांसी-कानपुर नेशनल हाइवे-27 पर उकासा-चमारी टोल प्लाजा है। एक तरफ यात्रा करने के लिए कार और जीप को 105 रुपये टोल टैक्स देना होगा। वहीं, लौटने के लिए 160 रुपये देने होंगे। दो एक्सल ट्रक-बस एक तरफ के लिए 360 रुपये देने होंगे। दोनों तरफ के लिए 535 रुपये टोल टैक्स लगेगा। तीन एक्सल ट्रक-बस एक तरफ के लिए 390 रुपये और दोनों तरफ के लिए 585 रुपये चुकाने होंगे। बड़े वाहनों को एक तरफ के लिए 685 रुपये और दोनों तरफ के लिए 1025 रुपये देने होंगे। 20 किमी एरिया वाले लोगों को मासिक पास के लिए अब 330 रुपये देना होगा।

मथुरा से गुजरने वाले वाहन

दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मथुरा पड़ता है। यहां दो टोल प्लाजा हैं। महुअन और कोसीकलां-हरियाणा बॉर्डर पर होडल टोल नाका है। कार-जीप-हल्के वाहनों को एक तरफ के लिए 100 रुपये और दोनों तरफ के लिए 150 रुपये देने होंगे। हल्के व्यावसायिक वाहन-मिनी बस एक तरफ 160 रुपये और दोनों तरफ के लिए 240 रुपये देने होंगे।

ट्रक-बस एक साइड 335 रुपये और दोनों तरफ 500 रुपये देने होंगे। भारी वाहनों के लिए एक तरफ का 525 रुपये और दोनों तरफ का 785 रुपये देने होंगे। बड़े वाहनों के लिए एक तरफ का 640 रुपये और दोनों तरफ का 955 रुपये देने होंगे। लोकल कार 330 रुपये देने होंगे।

बाराबंकी से गुजरने वाले वाहन

बाराबंकी के शाहपुर टोल प्लाजा पर गुजरने वाले वाहनों को 5 से 10 रुपये अधिक शुल्क देना पड़ेगा। कार जीप सहित अन्य छोटे वाहन चालक फास्टैग से 40 रुपये देना होगा। मासिक पास वालों 1280 रुपये पड़ेगा। बस ट्रक टोल में भी 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.