रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये का इजाफा, बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना के एलपीजी सिलेंडर पर भी लागू

National

नई दिल्लीः केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि वितरण कंपनियों ने रसोई गैस या एलपीजी की कीमत में प्रति सिलेंडर 50 रुपये की बढ़ोतरी की है. उन्होंने कहा कि यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों के लिए लागू होगी,

सामान्य उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़‌कर 853 रुपये हो जाएगी. वहीं उज्ज्वला योजना के तहत उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले एक सिलेंडर की कीमत अब 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये होगी.

केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए का इजाफा किया है. सरकार ने एक साल के बाद के बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव किया है. आखिरी बार गैस सिलेंडर की कीमत में 9 मार्च 2024 को बदलाव किया गया था. तब सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए की कटौती की थी.

खास बात तो ये हैं कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में मार्च 2023 के बाद घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है. तब भी गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए का इजाफा किया है. वहीं दूसरी ओर सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर भी भविष्यवाणी की है. सरकार ने कहा है कि जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती जा सकती है.

गैस सिलेंडर पर 50 रुपए का इजाफा

पेट्रोलियम मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी की ओर से जानकारी दी गई है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा किया जाएगा. जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपए से बढ़कर 853 रुपए हो जाएगी. साथ ही कोलकाता में दाम 829 रुपए से बढ़कर 879 रुपए, मुंबई में 802.50 रुपए से बढ़कर 853.50 रुपए और चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 818.50 रुपए से बढ़कर 868.50 रुपए हो जाएंगे. वहीं दूसरी ओर उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर के दाम में भी इजाफा किया गया है. जो उज्जवला योजना गैस सिलेंडर 500 रुपए मिलता है वो अब 550 रुपए में मिलेगा. नई कीमतें मंगलवार से लागू हो जाएंगी.

एक साल के बाद हुआ बदलाव

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में एक साल के बाद बदलाव देखने को मिला है. आखिरी बार 9 मार्च 2024 में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव देखने को मिला था. तब सरकार की ओर से गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए की कटौती की गई थी. उससे पहले 30 अगस्त 2023 को घरेलू गैस सिलेंड की कीमत में 200 रुपए की कटौती की गई थी. तब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपए से घटकर 903 रुपए प्रति गैस सिलेंडर पर आ गई थी.

साभार सहित