यूपी में 22 ठिकानों पर ठेकेदारों के यहां आयकर विभाग की छापेमारी

Regional

कानपुर में भी छापेमारी

इसके पहले, 18 जून को उपायुक्त उद्योग राजेश यादव, मंगलानी ग्रुप और गोल्डन बास्केट फर्म पर छापेमारी के बाद करोड़ों रुपए जब्त किए गए थे। बुधवार को कानपुर में राजू चौहान और देशराज के ठिकानों पर इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापेमारी की। यह छापेमारी पनकी के गंगाराज इलाके में की जा रही है। देशराज कुशवाहा के ठिकानों पर रावतपुर में छापेमारी की जा रही है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 22 जगह ये छापेमारी चल रही है। इनकम टैक्स के सूत्रों के मुताबिक सूबे के करीब एक दर्जन भ्रष्ट अधिकारी जांच एजेंसी के रडार पर हैं।

उद्यमिता विकास संस्थान से तार जुड़े होने के संकेत

बताया जा रहा है कि इन मामलों के तार उद्यमिता विकास संस्थान से जुड़े हैं। कुछ महीनों पहले संस्थान के डायरेक्टर देवेंद्र पाल सिंह की कार से 30 लाख रु कैश बरामद हुए थे, जिसके बाद हड़कंप मच गया था। इसके बाद करीब 28 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इनमें नोएडा, इंदिरा पुरम, ग्रेटर नोएडा के ठिकाने भी शामिल हैं।

-एजेंसी