आयकर विभाग ने चलाया हिंदुजा समूह की कई इकाइयों पर सर्वे अभियान

Business

सर्वेक्षण के लिए आयकर कानून के अनुसार, केवल कार्यालय परिसर को कवर किया जा रहा है। इस मामले में हिंदुजा समूह की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। सूत्रों ने कहा कि कर विभाग की कार्रवाई जनरल एंटी अवॉयडेंस रूल्स (गार) के प्रावधानों से भी जुड़ी है।

इंडसइंड बैंक, हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस और हिंदुजा बैंक (स्विट्जरलैंड) का स्वामित्व रखने वाला हिंदुजा समूह हाल के दिनों में अपने कारोबार में विविधता लाने की दिशा में काम कर रहा है। समूह विकास के अपने नए चरण के हिस्से के रूप में नई तकनीक, डिजिटल और फिनटेक क्षेत्र में प्रवेश करने की योजना बना रहा है।

Compiled: up18 News