जब बात गोवा घूमने की हो, तो यहां फ्री जैसे विचार तो मन से निकाल ही देना चाहिए। क्योंकि यह शहर रहने और घूमने के लिहाज से बहुत महंगा है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि गोवा हर भारतीय की पहली पसंद है। अगर वास्तव में आप गोवा का पूरा आनंद लेना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा बजट होना जरूरी है। खासतौर से साल के आखिरी में न्यू ईयर के समय गोवा में खाने से लेकर रहने और घूमने तक बहुत महंगा होता है। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आप गोवा में फ्री में रह सकते हैं, तो आपको हमारी बात पर विश्वास नहीं होगा। लेकिन ये सच है, यह एक ऐसा सीक्रेट है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। जो लोग जानते हैं वह पहली फुर्सत में इसका फायदा उठा लेते हैं। तो आइए बताते हैं उस जगह के बारे में, जहां आप गोवा में फ्री में स्टे कर सकते हैं और जान लें इसके नियम और शर्तों के बारे में।
पापी चुलो में रहें एकदम मुफ्त
पापी चुलो एक हॉस्टल है। यहां आपको मेहमान नहीं बल्कि एक वॉलेंटियर बनकर रहना होगा। इन हॉस्टल्स में स्टाफ बहुत कम होता है। ऐसे में आप यहां रहकर उनके काम में हाथ बंटा सकते है। कई कामों में इनकी मदद कर सकते हैं। बदले में ये हॉस्टल आपको फ्री में रहने की सुविधा देता है।
क्या करना होगा
यहां वॉलेंटियर बनकर आपको बारटेंडिंग, रिसेप्शन, हेल्प डेस्क, हाउसकीपिंग और टूर गाइड का काम करना होगा। ये हॉस्टल हमेशा ऐसे लोगों की तलाश में रहते हैं, जो इन कामों में उनकी मदद कर पाए। अगर आप यह कर सकते हैं, तो उपलब्ध अवसरों के लिए पहले से जानकारी हासिल कर लें। ताकि लास्ट मिनट पर कोई दिक्कत न हो। यहां आप स्थानीय लोग और उनकी लाइफस्टाइल के बारे में जान सकते हैं। साथ ही काम करते हुए नए दोस्त बनाने और अलग-अलग तरह के लोगों से बातचीत करने का मौका भी आपको मिलेगा।
अरामबोल बीच पर फ्री में बिताएं पूरा दिन
अगर आपका बजट टाइट है, तो गोवा में ऐसा बहुत कुछ है, जिनका मजा आप बिल्कुल फ्री में ले सकते हैं। गोवा के बीच प्ले ग्राउंड की तरह है। नॉर्थ में अरामबोल बीच से लेकर साउथ के कैनाकोना बीच तक रेत फैली हुइ्र है। आप जितनी बार चाहें, ठंडे पानी का मजा लेने के लिए बीच में तैर सकते हैं। यहां से आप खूब सारे शंख इकट्ठा करके ले जा सकते हैं। यहां आपको हर डिजाइन और आकार के शंख मिल जाएंगे। अच्छी बात है कि इसके लिए आपको कोई कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी।
करें स्वयं सेवा
जो शहर आपको इतना प्यार और सम्मान देता हो, उसे कुछ वापस देकर जरूर जाएं। उत्तर में मोरजिम और मंड्रेम के बीच और दक्षिण में अगोंडा और गलगिबागा ओलिव रिडले कछुओं का घर है। कछुओं को उनके नेचुरल होम्स में देख सकते है। इसके अलावा इनसे जुड़े विभिन्न जागरूकता और संरक्षण गतिविधियों के लिए लोकल एनजीओ के साथ स्वयंसेवा कर सकते हैं।
रात में करें खरीदारी
सूरज ढलने के बाद गोवा का अलग ही रंग देखने को मिलता है। अरपोरा में सैटरडे नाइट मार्केट और बागा में मैकीज नाइट मार्केट देखने लायक है। यहां से आप अच्छी खासी शॉपिंग भी कर सकते हैं।
वीवा कार्निवल
यहां फरवरी में हर साल गोवा कार्निवल आयोजित होता है। इसमें गोवा की संस्कृति और परंपरा बखूबी देखने को मिलती है। इसमें आप रंग बिरंगी झांकियां,परेड के अलावा डांसर, म्यूजिशियन और आर्टिस्ट को अलग अलग तरह की वेशभूषा में देख सकते हैं। यह तीन दिन का उत्सव आप एकदम फ्री में एन्जॉय कर सकते हैं।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.