आगरा: भाजपा की गरीब कल्याण जनसभा में सांसद-विधायक और मंत्रियों से बेटियों ने लगाई अंको की गुहार

Regional

सूरसदन में गूंजा मार्कशीट में अंक न देने का मामला

सांसद विधायक और मंत्रियों से बेटियों ने लगाई अंको की गुहार
केंद्रीय कानून राज्यमंत्री आवास पर जानेंगे पूरा मामला

आगरा: भाजपा की गरीब कल्याण जनसभा में छात्राओं ने सांसद विधायक तथा मंत्रियों के समक्ष हाईस्कूल की मार्कशीट में अंक दिलाने की मांग उठाई। साध्वी निरंजन ज्योति, केंद्रीय कानून राजमंत्री सांसद एसपी सिंह बघेल, राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित आदि से मिलकर छात्राओं ने भावुक होते हुए अपनी वेदना बताइए। केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने बुधवार को सभी बच्चों को अपने आवास पर बुलाया है। जहां पूरा विषय समझेंगे।

कोरोना महामारी के चलते सत्र 2020-21 में बोर्ड ने कुछ बच्चों को हाईस्कूल के विद्यार्थियों को अंक न देकर केवल प्रमोट कर दिया। उन्हें कोरी मार्कशीट दे दी गई। अंक सुधार के लिए विद्यार्थी लगातार जिम्मेदारों से मांग कर रहे थे लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। बोर्ड तथा स्कूल के बीच बच्चों का भविष्य अटक गया। जब कहीं से उन्हें न्याय नहीं मिला तो उन्होंने चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस से मदद मांगी। नरेश पारस उनकी लगातार मदद कर रहे हैं। विभिन्न मंचों पर विद्यार्थियों की आवाज को उठा रहे हैं। मंगलवार को सूरसदन में भाजपा की गरीब कल्याण जनसभा हो रही थी। इसमें जिले के सभी सांसद विधायक मंत्री और महापौर उपस्थित थे। ऐसे में नरेश पारस बेटियों को लेकर सभा में पहुंच गए। बेटियों ने साध्वी निरंजन ज्योति को अपनी व्यथा बताई। सभी जनप्रतिनिधियों के समक्ष अंकपत्र में अंक देने की मांग उठाई गई। जनपद में लगभग डेढ़ हजार बच्चे प्रभावित हैं। इस दौरान सभा में केंद्रीय मंत्री साध्वी ज्योति निरंजन ज्योति, सांसद एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, चौधरी बाबूलाल, महापौर नवीन जैन, राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित के साथ-साथ तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

ये रहे मौजूद

इस दौरान सुहानी, दिव्या सिंह, चीनी विमल, दिव्या माहौर, खुशबू पाल, सुमन तथा अंजलि वर्मा सहित दर्जनों छात्राओं ने मार्कशीट में अंक दिलाने की मांग उठाई। बुधवार को सुबह 11 बजे विद्यार्थी केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल से उनके आवास पर मिलेंगे।

-up18news