कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा, देश और लोकतंत्र के लिए पार्टी में बदलाव जरूरी

Politics

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक मंगलवार को संसद भवन में सोनिया गांधी की अध्यक्षता हुई. इस बैठक में सोनिया गांधी ने पार्टी को चुनावों में मिली हार और आंतरिक मतभेदों की खबरों के बीच कहा कि पार्टी में एकता सर्वोपरि है और पार्टी में बदलाव न सिर्फ़ पार्टी के लिए बल्कि देश और लोकतंत्र के लिए ज़रूरी है.

सोनिया गांधी ने कहा, ‘पार्टी में एकता सर्वोपरि है और मैं इसे सुनिश्चित करने के लिए हर क़दम उठाने को तैयार हूँ. कांग्रेस में परिवर्तन न सिर्फ़ पार्टी के लिए बल्कि देश के लोकतंत्र और समाज के लिए आवश्यक है.”

“मुझे मालूम है कि हालिया चुनाव में हार से आप सब कितने दुखी हैं. परिणाम चौंकाने वाले और दुखी करने वाले रहे. सरकार का देश को तोड़ने वाला और ध्रुवीकरण का एजेंडा लगातर जारी है.”

सोनिया गांधी ने बीजेपी को आड़े हातों लेते हुए कहा कि बँटवारे के समय के तथ्य और इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करना सत्तारूढ़ पार्टी के लिए आम बात हो चुकी है.

‘‘हम बीजेपी को, हमारे विविधतापूर्ण समाज को एकजुट रखने और समृद्ध करने वाले सौहार्द व सद्भाव के रिश्ते को नुक़सान नहीं पहुँचाने देंगे.’’

-एजेंसियां