चीन के शंघाई में कोरोना के मरीजों से अस्‍पताल भरे, कई लोगों की मौत

INTERNATIONAL

चीन के शंघाई में कोरोना वायरस संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है और शहर के बड़े अस्पताल मरीज़ों से भर गए हैं. शंघाई ने कोरोना वायरस की नई लहर आने के बाद से अब तक संक्रमण से किसी की भी मौत की घोषणा नहीं की है.

हालांकि, शहर के पूर्वी हिस्से में स्थित वृद्धों की देखभाल करने वाले अस्पताल की स्थिति बहुत ही ख़राब है और यहां बहुत से वृद्ध मरीज़ भर्ती हुए हैं, जिनमें से कई लोगों की मौत भी हो गई है.

उनका ये कहना है कि मरीज़ की मौत कोरोना से हुई है या नहीं, ये बताना मुश्किल है क्योंकि शहर में कई और संक्रमण मौजूद हैं.

अस्पताल में काम कर रही एक नर्स के अनुसार शंघाई सरकार की ओर से भेजे गए मेडिकल स्टाफ और एक्सपर्ट्स भी संक्रमित हो गए हैं. शहर में सैकड़ों लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि कई मरीज़ ऐसे भी हैं जो मास्क नहीं पहन रहे.

चीन के सबसे बड़े शहरों में से एक शंघाई में 2.5 करोड़ लोगों की आबादी रहती है. शहर में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सरकार ने 9 दिनों से लॉकडाउन लगा रखा है.

-एजेंसियां