पैरों में बंधी जंजीर के साथ बुजुर्ग पहुंचा एसएसपी ऑफिस, लगाई बच्चों से बचाने की गुहार

यूपी के मेरठ में पैरों में लोहे की जंजीर बांधे बुजुर्ग पहुंचा एसएसपी ऑफिस, लगाई बच्चों से बचाने की गुहार

स्थानीय समाचार

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया रहा है। यहां अपने पैरों में लोहे की जंजीर बांधे एक व्यक्ति एसएसपी ऑफिस जा पहुंचा। बुजुर्ग व्यक्ति ने एसएसपी ऑफिस में अपने बच्चों से बचाने की गुहार लगाई है। व्यक्ति का आरोप है कि जमीन के लिए उसके बच्चे और दामाद उसे मारते पीटते है और उसे कई दिनों से बंधक बना कर रखा हुआ है। थाने में तहरीर देने के बावजूद उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मामले में आला अधिकारी थाना पुलिस से रिपोर्ट मांगी है और साथ ही कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला सरधना थाना क्षेत्र के दबधुवा गांव का है। जहां निरंगपाल सिंह सोमवार को दोपहर एसएसपी ऑफिस पहुंचे तो उनके पैर और हाथ में बंधी जंजीर और उसमें लगा ताला देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए।

जब उससे पूछा गया तो उसने बताया कि कुछ दिन पहले जमीन बेची थी और उसकी रकम खाते में ट्रांसफर हुई थी। व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसके बेटे और बेटी इस रकम और बाकी की जमीन को अपने नाम कराने का दबाव डाल रहे है।

जब वो ऐसा करने से इंकार करते हैं तो उसे मारा पीटा और जंजीर में बांधकर बंधक बना लिया। कुछ दिन पहले थाने पर इसकी शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं आला अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुएए थाने से रिपोर्ट मांगी। इतना ही नहीं मामले में उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

-एजेंसी