आगरा: धनोली के लक्ष्मणपुरी में दबंगों का कहर जारी, पूर्व में हुए विवाद को लेकर बच्चे बुजुर्ग महिलाओं पर बरसाए लाठी-डंडे

Crime

मलपुरा: आगरा थाना मलपुरा क्षेत्र के नजदीक धनौली ग्राम पंचायत लक्ष्मण पुरी गली नंबर 4 में दबंगों ने एक परिवार पर अपना कहर बरसा दिया होली के इस शुभ अवसर पर दबंगों ने रंगो की होली को खून की होली में बदल दिया जी हाँ पूरा मामला हम आपको बता दें कि धनौली के लक्ष्मण पुरी गली नंबर 4 में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक परिवार के सदस्यों ने दूसरे परिवार के सदस्यों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया हमले में घायल सुंदर सिंह पुत्र श्री राम गोपाल के पूरे परिवार को घर के ही सामने रहने वाले शिवम, उदयवीर, सतीश, ओमप्रकाश, आकाश, ने पुरानी रंजिश को लेकर सुंदर सिंह और महेंद्र सिंह के घर पर जानलेवा हमला बोल दिया पीड़ित परिवार के यहां पर घर के बाहर खड़ी एक्टिवा इको टेंपो सहित कई वाहनों को तोड़फोड़ की गई और तोड़फोड़ के साथ-साथ घर में बच्चे बुजुर्ग महिलाओं को भी उन्होंने अपना शिकार बना लिया है।

पीड़ित परिवार के काफी चोटें आई हुई हैं पीड़ित परिवार इस घटना को लेकर काफी सहमा हुआ है और दहशत में पूरा परिवार प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है पीड़ित परिवार का आरोप है कि अगर इन बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो शिवम हमारे पूरे परिवार को मौत के घाट उतार भी सकता है पूर्व में भी इनसे हमारा विवाद चल रहा था और विवाद में यह थाना मलपुरा क्षेत्र से जेल भी जा चुके है।

दबंग परिवार के सदस्यों ने पुरानी रंजिश और मुकद्दमाबाजी को लेकर होली के दिन गाली गलौज और भद्दी भद्दी गालिया देने लगा पीड़ित परिवार ने जब उसे रोका तो वह आग बबूला हो गया और दबंग शिवम ने अपने परिवार के साथ दस बीस लड़कों को लेकर घर में घुस आया और घर में बैठे लोगों को मारना पीटना चालू कर दिया घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी बदमाशों ने नहीं छोड़ा काफी देर बाद चीख-पुकार मचने के वाद घायल परिवार ने 112 पर पुलिस को इस घटना के बारे में अवगत कराया घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को देख शिवम अपने परिवार के साथ घर से भाग गया मौके वारदात पर पहुंचे धनोली चौकी इंचार्ज ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया हैा

दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है हालांकि दूसरे दिन पुलिस की होली होने से जान से मारने आए शिवम और अन्य लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है

रिपोर्टर- जितेंद्र कैन