आगरा जनपद के कस्बा पिनाहट क्षेत्र में शनिवार को हिंदू नव संवत्सर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दर्जनों एकत्रित स्वयंसेवकों कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन किया जहां जगह-जगह राष्ट्रीय स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत सम्मान किया।
हिंदू नव संवत्सर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं का पथ संचलन कार्यक्रम जिला कार्यवाहक महिपाल सिंह एवं जिला बौद्धिक प्रमुख योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में किया गया। पथ संचलन कस्बा के चामण माता मंदिर से पूरे कस्बा में प्रभात फेरी निकालते हुए भारतीय स्टेट बैंक के पास स्थित स्कूल में समाप्त हुआ। कस्बा में जगह-जगह राष्ट्रीय स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं के ऊपर लोगों द्वारा जमकर पुष्प वर्षा की गई।
इस दौरान जिला कार्यवाह महिपाल , जिला बौद्धिक प्रमुख योगेंद्र सिंह , सुनील गुप्ता , गोपाल गुप्ता , राहुल , सनी , नागेंद्र सिंह , राघवेंद्र सिंह , अरविंदर शर्मा ,निखिल गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
रिपोर्टर- नीरज परिहार