आगरा: बटेश्वर में विधायक पक्षालिका सिंह ने की पूजा-अर्चना, भंडारे में संतो को कराया भोजन

स्थानीय समाचार

आगरा जनपद के बाह विधानसभा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने तीर्थ धाम बटेश्वर में पहुंच कर पूजा-अर्चना की समर्थकों द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में साधु संतों को भोजन कराया।

आपको बता दें बाह विधानसभा से दूसरी बार भाजपा पार्टी से नवनिर्वाचित विधायक चुनी गई रानी पक्षालिका सिंह सोमवार को सैकड़ों समर्थकों वाहनों के विशाल काफिले के साथ प्रथम बार तीर्थ धाम बटेश्वर में पहुंची जहां समर्थकों एवं गणमान्य लोगों ने फूल माला एवं बुके भेटकर स्वागत सम्मान किया।

उसके बाद विधायक ने मुख्य ब्रह्मलाल शिव मंदिर में विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की मंदिर पुजारियों द्वारा पूजा अर्चना संपन्न कराई गई। उसके बाद जीत की खुशी में समर्थकों द्वारा तीर्थ धाम में आयोजित विशाल भंडारे में शामिल हुई। भंडारे में करीब 5 हजार लोगों के लिए प्रसाद की व्यवस्था थी। आयोजित भंडारे में विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने मंदिर परिसर में मौजूद साधु-संतों को अपने हाथों से प्रसाद रूपी भोजन कराया।

वहीं मौजूद समर्थकों एवं श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। वही विधायक द्वारा साधु-संतों को दक्षिणा भेट की गई। वही मंदिर परिसर के पास यात्री विश्राम गृह में समर्थकों की सभा को विधायक ने संबोधित किया। कहा कि बाह क्षेत्र एवं तीर्थ बटेश्वर में तमाम विकास कार्य किए गए और तमाम विकास कार्य प्रस्तावित है। क्षेत्र में पहले की अपेक्षा उससे ज्यादा विकास कार्य कराए जाएंगे। विधायक ने कहा कि यह जीत मेरी जीत नहीं कार्यकर्ताओं और समर्थकों जनता की जीत है। नेता वही है जो अपनी प्रजा के सुख दुख में साथ रहे। विधायक ने कहा कि जल्द ही विकास के पैमाने तैयार कर उन पर विकास कार्य कराए जाएंगे।

इस दौरान संतोष गहलोत, चंदू भदोरिया, मनमोहन पांडेय, गौरव भदोरिया, रिंकू भदौरिया, देवेंद्र चौहान, सुशील भदोरिया, दीपू पंडित, देवानंद परिहार प्रधान, इंद्रेश तोमर, शत्रुघन सिंह, मुकेश तोमर पूर्व प्रधान, मुन्ना लम्बर जिला पंचायत सदस्य, नारायण भदौरिया, जयदीप भदोरिया, ललित शर्मा, मनोज बरुआ आदि सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।

रिपोर्टर- नीरज परिहार