महिला जज जे़बा चौधरी को निशाने पर लेकर बुरे फंसे इमरान खान

INTERNATIONAL

क्या बोले थे इमरान खान

इमरान खान ने शनिवार को इस्लामाबाद में F-9 पार्क में एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि जज ज़ेबा चौधरी जानती थीं कि जेल में बंद पार्टी नेता शाहबाज गिल को प्रताड़ित किया गया था, लेकिन उन्होंने जमानत नहीं दी। इमरान ने कहा- ‘इस्लामाबाद IG, तुम्हें तो नहीं छोड़ना हमने, तुम्हारे ऊपर हम केस करेंगे। मजिस्ट्रेट साहिबा ज़ेबा आप भी तैयार हो जाएं, आपके ऊपर भी हम एक्शन लेंगे।’ इमरान के इस बयान को धमकी भरा मानते हुए उनके ऊपर आतंकवाद की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

इमरान खान को हो सकती है छह महीने की जेल’

जज जेबा चौधरी को दिए गए धमकी भरे बयान के बाद इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इमरान को अवमानना मामले में नोटिस जारी किया है। वहीं, पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज़ के मुताबिक सिंध हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस शैक उस्मानी ने कहा है कि इमरान अगर अवमानना मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें छह महीने की जेल हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने अयोग्य ठहराया जा सकता है और वह पांच साल कोई चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। इमरान का केस बाकी अवमानना के मामलों से अलग है क्योंकि उन्होंने एक जज का नाम लिया है और उनके खिलाफ एक्शन की बात कही है।

-एजेंसी