अगर आपके बाल ज्यादा ड्राई हैं तो एक बार इस्तेमाल कीजिए रिवर्स शैंपू

Health

इसमें लोग पहले बालों पर कंडीशनर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ देते हैं, फिर सिंपल पानी से हेयर वॉश करने के बाद शैंपू करते हैं. कुछ लोगों का कहना है कि इससे उनके बाल ज्यादा सॉफ्ट हो जाते हैं. अगर आपके बाल ज्यादा ड्राई हैं तो आप शैंपू करने के इस तरीके को एक बार जरूर आजमाएं.

1.मॉइस्चर बनाए रखे

अधिकतर शैंपू को बनाने में कई ऐसे केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जिससे आपके बाल जल्दी ड्राई हे जाते हैं. जब आप शैंपू के बाद कंडीशनर लगाते हैं तो आपके बालों की नमी लॉक करके इन्हें शाइनी बनाता है.

2.उलझे बालों को सुलझाएं

कुछ लोग बिना बालों को सुलझाए शैंपू कर लेते हैं, ऐसे लोगों के बाल और ज्यादा उलझ जाते हैं. जिससे कंघी करते वक्त बहुत सारे बाल टूट जाते हैं. इसके लिए आप बिना बाल सुलझाए कभी भी शैंपू करने की गलती न करें, इसके अलावा आप कंडीशनरे के इस्तेमाल से भी उलझे बालों को मैनेज कर सकते हैं. कंडीशनर लगाने के बाद बालों को सुलझाने के लिए आप अपनी उंगलियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. गीले बालों में कंघी करने की गलती न करें.

3.बालों की चमक बनाए रखे

हमेशा शैंपू करने के बाद कंडीशनर लगाने से बाल लंबे समय तक हेल्दी बने रहते हैं. कंडीशनर एक तरह से हमारे बालों को प्रोटीन देने का काम करता है जिससे हमारे बालों की चमक बरकरार रहती है. इसके साथ ही शैंपू के दौरान कुछ गलतियों से बाल डैमेज हो जाते हैं, कंडीशनर लगाने से आप अपने बालों को इस डैमेज से बचा सकते हैं.

4. स्कैल्प के लिए फायदेमंद

सिर्फ शैंपू लगाने से कभी भी आपको फायदा नहीं मिलेगा, इसके लिए आपको शैंपू के बाद कंडीशनर जरूर लगाना चाहिए. दर्शल, शैंपू में मौजूद केमिकल्स के वजह से स्कैल्प में खुजली, इरिटेशन और डैंड्रफ की प्रॉब्लम हो सकती है, कंडीशनर लगाने से आप इस समस्या से बच सकते हैं.

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.