गोद में लैपटॉप रखकर कर रहे हैं काम, तो आपकी ये छोटी सी गलती पड़ सकती है सेहत पर भारी

Health

बेशक बेड पर लैपटॉप को गोद में बैठकर काम करना दो पल के लिए आराम दे सकता है. लेकिन दो पल का आराम आगे चलकर कितनी बड़ी मुसीबत लेकर आ सकता है, इस बात का अंदाजा किसी को नहीं होता.

हो सकती हैं ये बीमारियां

स्किन की बीमारी: लैपटॉप से निकलने वाली गर्म हवा से त्वचा पर जलन हो सकती है, जिसे टोस्टेड स्किन सिंड्रोम कहा जाता है.

फर्टिलिटी पर प्रभाव: पुरुषों में लैपटॉप से निकलने वाली गर्म हवा शुक्राणुओं की संख्या और गुणवत्ता को कम कर सकती है.

पीठ दर्द: गोद में लैपटॉप रखकर चलाने और गलत मुद्रा (posture) में बैठने से पीठ दर्द की दिक्कत हो सकती है.

हालांकि, इस बात का कोई भी ठोस सबूत नहीं है कि वाकई गोद में लैपटॉप रखकर चलाने से स्किन और फर्टिलिटीपर प्रभाव पड़ता है. लेकिन सतर्क रहने और गोद में लैपटॉप चलाने की आदत को बदलकर सेहत का ख्याल तो रखा ही जा सकता है.

ध्यान दें

अगर आप लोग भी बीमारियों से बचना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बेस्ट यही है कि आप लैपटॉप को टेबल पर रखकर ही चलाएं. आंखों की देखभाल के लिए हर 20-30 मिनट में ब्रेक लें और अपनी आंखों को आराम दें. इन टिप्स को फॉलो कर आप गोद में लैपटॉप रखकर चलाने से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकते हैं.

– एजेंसी