मराठा आरक्षण की मांग पूरी नहीं हुई तो आज शाम से पानी नहीं पियूंगा: मनोज जरांगे

Regional

सोमवार को बीड में एनसीपी के विधायक प्रकाश सोलंके के आवास को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया था. इसके अलावा एक अन्य एनसीपी विधायक के घर पर भी भीड़ ने हमला किया था.

सोमवार को मराठा समुदाय के आरक्षण की मांग वाला प्रदर्शन अचानक हिंसक हुआ और कई लोगों ने विधायकों के घरों और दफ़्तरों पर हमला बोल दिया. छत्रपति संभाजी नगर में बीजेपी विधायक प्रशांत बांब के दफ़्तर पर प्रदर्शनकारियों ने पत्थर फेंके.

अब तक 99 लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र के बीड जिले में मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 99 लोगों को गिरफ़्तार किया है.

इस बीच मराठा आरक्षण को लेकर राज्य में सर्वदलीय बैठक भी चल रही है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शरद पवार समेत कई नेता मीटिंग में शामिल हैं.

वहीं राज्य सभा सांसद संजय राउत ने सर्वदलीय बैठक में शिवसेना (उद्धव) को नहीं बुलाए जाने की निंदा की है. उन्होंने कहा, “शिवसेना को निजी घृणा और बदले की भावना की वजह से बैठक में शामिल नहीं किया गया.”

Compiled: up18 News