आगरा: किसान को असुविधा हुई तो होगी कार्रवाई, गेंहू खरीद केन्द्रो का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

स्थानीय समाचार

अछनेरा ।सरकारी गेंहू खरीद केन्द्रो पर किसानों के लिए सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए अगर किसी भी खरीद केंद्र पर असुविधा हुई तो होगी बड़ी कार्रवाई खरीद केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी आगरा ने कहा।

शुक्रवार सुबह 10 -30 वजे जिलाधिकारी प्रभुनारायण सिंह कस्बा अछनेरा में गेहूं खरीद केंद्रों पर पहुंचे। वही शासन के निर्देशानुसार गेहूं खरीद केंद्रों की बदहाली की रिपोर्टों को मध्य नजर रखते हुए ओचक निरीक्षण किया। आपको बता दें कि शासन के निर्देशानुसार एक अप्रैल से गेहूं खरीद केन्द्र शुरू किए जा रहे हैं सभी गेंहू क्रय केन्द्रो पर गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति कुण्टल निर्धारित किया गया है निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने पेट सेंटर पर खरीद अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सभी गेंहू खरीद केन्द्रो पर किसानों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था किसानों के लिए छाया में बैठने के लिए उचित व्यवस्था होनी चाहिए जिससे कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी गेंहू खरीद केन्द्रो पर इलेक्ट्रॉनिक काटे लगाए जाने चाहिए जिससे कि किसानों का गेंहू ठीक प्रकार से किसानों के सामने ही तोला जाए जिलाधकारी ने सभी गेंहू खरीद केन्द्र पर मौजूद कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी किये हैं कि गेहूं बेचने आए किसान का चयन पहले आओ पहले पाओ के नियम पर होना चाहिए गेंहू बेचने आये किसानों को लम्बे समय तक इंतजार नहीं करना पड़े और ना ही किसानों से कोई सुविधा शुल्क वसूला जाए जिलाधिकारी ने बताया कि सभी किसान अपने नजदीकी गेंहू क्रय केन्द्रो पर अपना अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं

इस दौरान जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह के साथ अपर जिलाधिकारी जयन्त सचान उपजिलाधिकारी अनिलकुमारसिंह अजय विक्रम सिंह, अजय कुमार, राजीव शर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे

रिपोर्टर- राधेश्याम


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.