अमेरिका में 2024 में होने वाले प्रेसिडेंट इलेक्शन में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से कैंडिडेंट बनने की रेस में शामिल भारतीय मूल की निक्की हेली ने अहम बयान दिया। निक्की के मुताबिक अगर मैं राष्ट्रपति बनती हूं तो पाकिस्तान और चीन समेत तमाम दुश्मन देशों को मिलने वाली फंडिंग बंद कर देंगी।
रिपब्लिकन और डेमोक्रेट पार्टी दोनों ही की तरफ से प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट चुने जाने के लिए प्रॉसेस मई में शुरू होगी। इसके पहले उन्हें अपनी ही पार्टी का प्राइमरी इलेक्शन जीतना होगा। इस इलेक्शन से पहले प्रेसिडेंट कैंडिडेट बनने की दौड़ में शामिल सीनेटर या दूसरे नेता फॉरेन पॉलिसी समेत दूसरे अहम मुद्दों पर राय जाहिर कर रहे हैं। इसका मकसद अपना दावा मजबूत करना है।
निक्की ने क्या कहा
हेली ने कहा, अगर मैं राष्ट्रपति बनती हूं तो हम पाकिस्तान और चीन जैसे देशों को कतई फंडिंग नहीं करेंगे। एक मजबूत अमेरिका ऐसे लोगों की मदद नहीं करेगा जो बुरे हैं और उससे नफरत करते हैं। हम अपने टैक्सपेयर्स का पैसा इन देशों को देकर बर्बाद नहीं करेंगे।
न्यूयॉर्क पोस्ट के लिए लिखे गए आर्टिकल में निक्की ने कहा, सिर्फ वही लोग भरोसे के लायक हैं जो दुश्मनों के खिलाफ हमारे साथ खड़े होते हैं। जो हमारे दोस्तों की मदद करते हैं।
पाकिस्तान आतंकियों की पनाहगाह
हेली आगे लिखती हैं- डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति रहते हुए पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर की सैन्य सहायता पर रोक लगा दी थी। बतौर UN एंबेसडर मैंने उस फैसले का स्वागत किया था क्योंकि पाकिस्तान उन आतंकवादियों का समर्थन करता है जो अमेरिकी सैनिकों को मारते हैं। बाइडेन सरकार ने इस रोक को हटा दिया। पाकिस्तान में 12 से ज्यादा आतंकी संगठन मौजूद हैं। वहां की सरकार चीन का भी समर्थन करती है। अगर मैं राष्ट्रपति बनी तो यह फंडिंग बंद कर दी जाएगी।
चीन, बेलारूस, क्यूबा को पैसे नहीं देगा अमेरिका
इस आर्टिकल के मुताबिक अमेरिकी टैक्सपेयर्स का पैसा पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि चीन को भी भेजा जा रहा है। चीन में हम इन्वायरनमेंटल प्रोग्राम के लिए काफी बड़ी रकम देते हैं जबकि ये सब जानते हैं कि चीन से अमेरिका को कितना खतरा है। हम बेलारूस को पैसा देते हैं, जो व्लादिमीर पुतिन का सबसे करीबी सहयोगी है। हम कम्युनिस्ट क्यूबा को भी पैसा देते हैं, जबकि अमेरिकी सरकार ने ही उसे आतंकवाद का स्पॉन्सर कहा था।
निक्की ने कहा- हमने पिछले कुछ सालों में इराक को 1 अरब डॉलर से ज्यादा खर्च किए। इसके बावजूद इराक सरकार उन ईरानियों की करीबी है जो ‘डेथ टू अमेरिका’ चिल्लाते हैं और हमारी फौज पर हमला करते हैं।
अमेरिका और उसके सहयोगियों के हित सबसे जरूरी
निक्की हेली के मुताबिक कई साल से अमेरिका में चाहे जिस पार्टी की सरकार रही हो, हम पुरानी नीतियों के हिसाब से फॉरेन एड देते रहे हैं। ये अमेरिका के पैसों की बर्बादी है। UN एंबेसडर के तौर पर मैंने देखा था कि किस तरह कुछ देश सबके सामने हमारी बुराई करते हैं और बाद में आकर हमसे पैसे मांगते हैं। मैं यह सब नहीं चलने दूंगी।
अमेरिका में भारतीय मूल की निक्की हेली ने रिपब्लिकन पार्टी में राष्ट्रपति कैंडिडेट का चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी इसके लिए दावेदारी जता चुके हैं। ऐसे में ट्रम्प और निक्की के बीच रिपब्लिकन कैंडिडेट बनने के लिए मुकाबला होगा।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.