कोरोना की उत्पत्ति को लेकर किसी देश को कोई जानकारी है तो उसे साझा करें: WHO

INTERNATIONAL

डब्लयूएचओ की ये अपील अमेरिका के उस दावे की बात आई है, जिसमें उसने कहा था कि चीनी लैब में कोरोना के पैदा होने की सबसे प्रबल संभावना है.

एफ़बीआई डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे ने फॉक्स न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में कहा था, “हमने ये पाया है कि वुहान की लैब में हुई एक घटना के बाद कोरोना दुनिया में फैला.”
कोरोना का पहला मामला साल 2019 में चीनी शहर वुहान में मिला था.

चीन के अधिकारियों ने एफ़बीआई के आरोपों को ख़ारिज किया था और इसे चीन के ख़िलाफ़ साजिश बताया था.

अब डब्लयूएचओ प्रमुख डॉ टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस ने कहा, “अगर महामारी की उत्पत्ति को लेकर किसी देश के पास कुछ जानकारी है, तो ये ज़रूरी है कि आप उसे विश्व स्वास्थ्य संगठन और अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक समुदाय के साथ साझा करें.”

डॉ टेड्रोस बोले, “महामारी की जड़ पता लगाने की अपनी योजना पर हम अब भी काम कर रहे हैं. हम चीन से अब भी पारदर्शिता के साथ डाटा मुहैया करवाने और जांच से लेकर नतीजों तक को साझा करने की बात कह रहे हैं.”

Compiled: up18 News