छत्तीसगढ़: पहले चरण की वोटिंग के दौरान सुकमा में IED ब्लास्ट, कमांडो घायल

Regional

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि इस ब्लास्ट का लोगों के उत्साह पर कोई असर नहीं है. लोग वोटिंग में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं (छत्तीसगढ़ में पार्टी नेताओं के साथ) लगातार संपर्क में हूं. सुकमा में भी विस्फोट हुआ लेकिन इससे मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ.”

पीटीआई के मुताबिक़ सुकमा ज़िले में नक्सलियों के आइईडी ब्लास्ट में एक सीआरपीएफ कमांडो घायल हुए हैं.
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में बाकी 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा.

छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं, इनमें से 10 सीटों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी.

Compiled: up18 News