ICC ने जारी की टी-20 रैंकिंग, भारत के युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई शीर्ष पर पहुंचे

SPORTS

बिश्ननोई ने पिछले साल की शुरुआत में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था लेकिन लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बीच बिश्नोई ने चार छलांग लगाया और टॉप पर पहुंच गए. उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज़ राशिद ख़ान की जगह ली है. इससे पहले 23 वर्षीय बिश्नोई आईसीसी की रैंकिंग में पांचवे पायदान पर थे.

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेले गए टी-20 सीरीज में भी बिश्नोई का प्रदर्शन शानदार रहा था और उन्हें प्लेयर ऑफ दी सीरीज का ख़िताब मिला था.

पिछले साल फ़रवरी 2022 में वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफड अपना पहला मैच खेलने वाले बिश्नोई ने अब तक खेले गए कुल 21 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 34 विकेट लिए हैं.

Compiled: up18 News