इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ICC के प्रति नाराज़गी जताते हुए कहा है कि टेस्ट क्रिकेट को पर्याप्त अहमियत नहीं दी जा रही है.
हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट सिरीज़ में 3-0 से हराने वाले बेन स्टोक्स ने एक कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी इयन बॉथम के साथ बातचीत में ये बात कही.
उन्होंने कहा कि ‘जिस तरह टेस्ट क्रिकेट के बारे में बात की जाती है, वो मुझे पसंद नहीं है. नए फॉर्मेट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट की वजह से फैन्स का ध्यान इससे हट रहा है. हम मानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट से इतर खिलाड़ियों के पास बहुत से अवसर हैं. लेकिन मेरे लिए ये बहुत ख़ास है.
स्टोक्स ने इस बातचीत में आईसीसी से आग्रह किया कि टेस्ट क्रिकेट में लोगों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए कुछ अलग कदम उठाए जाने चाहिए.
उन्होंने कहा, “मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद है और मुझे लगता है कि हम कुछ अलग कदम उठा सकते हैं.”
वहीं, इयन बॉथम ने कहा कि फ्रेंचाइज़ क्रिकेट एक अच्छा विचार है लेकिन डोमेस्टिक लीग और टेस्ट मैचों में संतुलन होना चाहिए.
उन्होंने कहा, “टेस्ट मैच को ‘टेस्ट मैच’ कहने की एक ख़ास वजह है. ये किसी भी खिलाड़ी की क्षमताओं की परीक्षा लेता है.”
Compiled: up18 News