“मैं जैक ब्लैक को बहुत पसंद करता हूँ। वे जो भी करते हैं, मुझे वह कमाल का लगता है”: जेसन मोमोआ

Entertainment

मुंबई, मार्च, 2025: वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स और लेजेंडरी पिक्चर्स लेकर आ रहे हैं ‘माइनक्राफ्ट मूवी’, जिसमें जेसन मोमोआ और जैक ब्लैक की दमदार जोड़ी नज़र आएगी। जैरेड हेस के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म दुनिया के सबसे पॉपुलर वीडियो गेम माइनक्राफ्ट की पहली लाइव-एक्शन एडॉप्शन है, जो बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह फिल्म 4 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में 3डी व आईमैक्स 3डी में हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज़ होगी।

जेसन मोमोआ, जो फिल्म में गैरेट ‘द गार्बेज मैन’ का किरदार निभा रहे हैं, अपने किरदार में ढलने के लिए हर दिन सेट पर जाने से पहले खास गाने सुना करते थे। मोमोआ बताते हैं, “मूवी की शूटिंग के दौरान मैं सबसे पहले स्किड रो का ‘आई रिमेंबर यू’ और बिली आइडल के कुछ गाने सुनता था।” उन्होंने आगे कहा, “80 के दशक के दूसरे हिस्से के कई गाने मुझे बहुत पसंद हैं। उस समय गैरेट एक यंग रॉकस्टार गेमर था। गन्स एन’ रोज़ेज़ का वह दौर मेरे लिए भी खास था। तब मैं करीब 10 साल का था, और उन दिनों को फिर से जीना वाकई मजेदार रहा।”

मोमोआ को याद है कि जब प्रोड्यूसर केल बॉयटर, जिनसे उनकी अच्छी दोस्ती ‘ड्यून’ के दौरान हुई थी, ने पहली बार इस फिल्म का जिक्र किया, तो वे काफी उत्साहित हो गए। मोमोआ बताते हैं, “केल ने कहा, मेरे पास एक जबरदस्त आइडिया है। यह एक कॉमेडी फिल्म है और भाई, यह रोल तुम्हारे लिए परफेक्ट है। करोगे? मैंने तुरंत हाँ कह दिया, क्योंकि मुझे केल पर पूरा भरोसा हैं। यह मेरे लिए भी पहला ऐसा लाइव-एक्शन प्रोजेक्ट था, जो एक अलग ही दुनिया से संबंधित था, और संयोग से, यह अब तक के सबसे बड़े गेम पर बनी फिल्म थी। कमाल की बात है।”

दिलचस्प बात यह रही कि जब हेस इस प्रोजेक्ट से जुड़े, तो मोमोआ और भी ज्यादा खुश हो गए और उनके साथ काम करने का भरपूर आनंद लिया। मोमोआ ने कहा, “जैरेड की कॉमेडी का अंदाज थोड़ा अजीब है, लेकिन कमाल का है। ‘नेपोलियन डायनामाइट’ शानदार फिल्म थी, और ‘नाचो लिब्रे’ भी बेहतरीन थी। यदि मुझे हमेशा जैरेड के साथ काम करने का मौका मिले, तो मैं जरूर करूँगा। मुझे उनकी फिल्में बहुत पसंद हैं। वे वर्ल्ड-बिल्डिंग में गजब के माहिर हैं और इस फिल्म के लिए एकदम सही चॉइस है।”

जैक ब्लैक के साथ काम करने को लेकर मोमोआ बेहद उत्साहित थे। उन्होंने कहा, “मैं जैक ब्लैक को बहुत पसंद करता हूँ। वे जो भी करते हैं, मुझे वह कमाल का लगता है। मैंने केल से कहा कि तुम्हें जैक ब्लैक को लेना ही होगा, वो इस फिल्म में होने ही चाहिए।”

फिल्म में एम्मा मायर्स, डेनिएल ब्रूक्स, सेबेस्टियन हैनसेन और जेनिफर कूलिज भी हैं। ‘माइनक्राफ्ट मूवी’ को वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स और लेजेंडरी पिक्चर्स ने प्रस्तुत तथा वर्टिगो एंटरटेनमेंट, ऑन द रोम और मोजांग स्टूडियोज़ ने प्रोड्यूस किया है, जिसका निर्देशन जैरेड हेस ने किया है। यह फिल्म वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स के बैनर तले दुनियाभर में रिलीज़ होगी और भारत में 4 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में 3डी व आईमैक्स 3डी में हिंदी और अंग्रेजी में दस्तक देगी।

-up18News