आगरा। बढ़ती सर्दी, शीतलहर और घने कोहरे के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के निर्देश पर जनपद आगरा में कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में 19 दिसंबर को अवकाश घोषित कर दिया गया है।
पहले चरण में कक्षा 1 से 8 तक के सभी शासकीय, अशासकीय और परिषदीय विद्यालयों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया था। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौण ने औपचारिक आदेश जारी करते हुए कहा कि छोटे बच्चों पर ठंड का प्रभाव अधिक पड़ता है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी जोखिम बढ़ जाता है। इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।
इसके बाद शीतलहर की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालयों में भी अवकाश घोषित कर दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) चंद्रशेखर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।
हालांकि, प्री-बोर्ड और प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) परीक्षाओं का आयोजन करने वाले विद्यालयों को इस आदेश से आंशिक छूट दी गई है। ऐसे स्कूल आवश्यकता अनुसार निर्धारित समय पर खोले जा सकेंगे, ताकि परीक्षा कार्यक्रम प्रभावित न हो। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इन विद्यालयों को ठंड से बचाव के सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने होंगे।
जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए जरूरी सावधानियां बरतें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
प्रशासन का कहना है कि मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और यदि शीतलहर का असर बना रहा, तो आगे भी आवश्यकतानुसार निर्णय लिए जाएंगे।

