आगरा: लघु उद्योग भारती द्वारा लगाया गया विशाल रक्तदान एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, लोकहितम ब्लड सेंटर को दिया 55 यूनिट ब्लड

Press Release

आगरा। लघु उद्योग भारती द्वारा रविवार को कमला नगर-डी ब्लॉक स्थित लोकहितम भवन में अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन के लिए लोकहितम ब्लड सेंटर के सहयोग से विशाल रक्तदान एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन जाने-माने सीनियर फिजीशियन डॉ. एमसी गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप जलाकर किया।

डॉ. एमसी गुप्ता के साथ शिविर संयोजक व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपम गुप्ता, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव मंगल, यूरोलॉजिस्ट डॉ. अनुराग यादव, फिजिशियन डॉ. दिनेश गोयल व डॉ. तुषार गोयल तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. समीक्षा गुप्ता के अलावा फिजियोथैरेपिस्ट डेविड यादव और योग गुरु ओमकारनाथ सूर्यवंशी ने 100 उद्यमियों एवं उनके कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उनको स्वस्थ रहने के साथ दर्द निवारण के उपाय बताए।

इस मौके पर उनके बीपी, थायराइड, ब्लड शुगर, यूरीन, कोलेस्ट्रॉल आदि जांचें भी निशुल्क की गईं। शिविर में उद्यमियों द्वारा दान किया गया 55 यूनिट रक्त लोकहितम ब्लड सेंटर को समर्पित किया गया। सभी चिकित्सकों को लघु उद्योग भारती द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राकेश गर्ग ने कहा कि रक्तदान महादान और जीवनदान है। एक बार रक्तदान से 4 लोगों की जान बचाई जा सकती है।

लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष भुवेश अग्रवाल ने कहा कि स्वस्थ उद्यम और स्वस्थ राष्ट्र के लिए उद्यमियों का स्वस्थ होना जरूरी है। इसी मनोभाव के साथ अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करने के लिए लघु उद्योग भारती द्वारा यह विशाल शिविर लगाया गया है।

एक उद्यमी में दिखे हार्ट अटैक के लक्षण

शिविर में ईसीजी जांच के दौरान हार्ट अटैक के लक्षण नजर आने पर उद्यमी हर्ष महाजन (उम्र 50 वर्ष) को तुरंत ही आपातकालीन चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, महासचिव विजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष जतिन अग्रवाल, प्रभारी शैलेश अग्रवाल, अरविंद शुक्ला, राकेश मित्तल, संजीव जैन, सौरभ गुप्ता, शशिकांत जैन, और समक्ष जैन के अलावा लोकहितम ब्लड सेंटर के संरक्षक प्रेम सागर अग्रवाल, अध्यक्ष राकेश मंगल, महासचिव अनिल अग्रवाल और डायरेक्टर अखिलेश अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।