आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज सुबह भीषण हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच की मौत हो गई। ये हादसा नसीरपुर के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ, जहां मार्ग पर खड़े लोगों को पीछे से आ रही कार ने रौंद दिया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबिक इस हादसे में सात लोग घायल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
शादी से लौट रहा था परिवार
गोरखपुर से एक शादी समारोह से लौट रहे परिवार का आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। ये सभी राजस्थान के रहने वाले है। नसीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ये लोग टॉयलेट करने के लिए उतरे थे। सभी जब गाड़ी में बैठ रहे थे, तभी पीछे से आ रही क्रेटा कार ने टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं इस हादसे में घायल अन्य सात लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
ये हैं मृतकों के नाम
1 .बाबूलाल पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम टाढा थाना सुजानगढ़ उम्र 40 वर्ष
2 . नेमीचंद पुत्र जैसाराम निवासी उपरोक्त उम्र 43 वर्ष
3. कैलाश पुत्र बाबूराम निवासी उपरोक्त उम्र 38 वर्ष
4. राकेश पुत्र उलसचन्द निवासी ग्राम मलिशर उपरोक्त उम्र 38 वर्ष
5. मिथलेश गुप्ता पत्नी प्रहलाद गुप्ता
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.