गृह मंत्री अमित शाह ने बताया, भारत और म्यांमार के बीच फ्री मूवमेंट पूरी तरह खत्म

National

शाह ने लिखा, “गृह मंत्रालय ने फैसला किया है कि देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और म्यांमार की सीमा से लगे भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों की जनसांख्यिकीय संरचना को बनाए रखने के लिए भारत और म्यांमार के बीच मुक्त आवाजाही व्यवस्था (एफएमआर) को ख़त्म कर दिया जाएगा. विदेश मंत्रालय फिलहाल इसे ख़त्म करने की प्रक्रिया में है, इसलिए गृह मंत्रालय ने एफएमआर को तत्काल निलंबित करने का सुझाव दिया है.”

भारत सरकार ने बीते दिन म्यांमार से लगने वाली अपनी 1643 किलोमीटर लंबी सीमा पर बाड़ लगाने का फ़ैसला किया है. इसमें से 10 किलोमीटर लंबी सीमा पर बाड़ लगाने का काम पूरा भी हो चुका है.

-एजेंसी