दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के सामने वीर सावरकर की प्रतिमा लगाएगी हिंदू महासभा

National

19 नवंबर को पीएम मोदी को लिखे पत्र में चक्रपाणि ने बताया कि हिंदू महासभा ने दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के सामने वीर सावरकर की प्रतिमा लगाने का फैसला लिया है। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस पार्टी की स्थापना करने वाले अंग्रेज एलन ऑक्टेवियन ह्यूम और उसके नेता राहुल गांधी बार-बार स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को अपमानित करते हैं।

उन्होंने आगे लिखा कि राहुल गांधी मानसिक रूप से बीमार हैं और उन्हें आगरा में मानसिक इलाज की जरूरत है। अगर वह अंग्रेजों के इशारे पर भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी का अपमान कर रहे हैं, तो यह भी एक अपराध है। इसके लिए सरकार को राहुल गांधी की सभी राजनीतिक गतिविधियों पर तुरंत रोक लगानी चाहिए और उसे सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए।

पत्र में लिखा गया है, ‘आने वाली 26 फरवरी को वीर सावरकर की पुण्यतिथि के अवसर पर हिंदू महासभा ने दिल्ली में 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने वीर सावरकर की एक प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया है। हिंदू महासभा ने पीएम मोदी से अकबर रोड का नाम बदलकर वीर सावरकर रोड करने और उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का भी आग्रह किया।’

Compiled: up18 News