हिमाचल प्रदेश चुनाव: भाजपा ने जारी की 62 उम्मीदवारों की पहली सूची

Politics

हिमाचल में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं. बाकी छह सीटों के लिए बीजेपी उम्मीदवारों का एलान बाद में करेगी.

पहली सूची में बीजेपी ने 5 महिलाओं को अपना उम्मीदवार बनाया है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उनका मुक़ाबला कांग्रेस के चेतराम ठाकुर से होगा.

कांगड़ा से पवन काजल, पालमपुर से त्रिलोक कपूर, बैजनाथ से मुल्खराज प्रेमी, मंडी से अनिल शर्मा, फतेहपुर से राकेश पठानिया को उम्मीदवार बनाया गया है.

इससे पहले कांग्रेस ने भी मंगलवार देर शाम 46 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी.

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को एक चरण में चुनाव होना है. राज्य में आठ दिसंबर को मतगणना होगी.

-Compiled by up18 News