यूपी के गाजीपुर में यात्रियों से भरी बस पर गिरा हाईटेंशन बिजली का तार, 5 यात्री जिंदा जले

Regional

हादसे का शिकार हुई बस बरातियों से भरी थी। कुल 38 बराती बस में सवार थे। एचटी लाइन के संपर्क में आने के बाद बस में आग लग गई। आग की लपटें देख लोग शोर मचाते हुए घटनास्थल पर पहुंचे।

घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। थोड़ी ही देर में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। उधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस व प्रशासन टीम के साथ ही मोबाइल फोरेंसिक टीम भी पड़ताल के लिए पहुंच गई है।

गाजीपुर जिले के मरदह थाना के 400 मीटर के पास एचटी तार के संपर्क में आने से बस में आग लगी। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं। एसपी ने बताया कि गाड़ी जनपद के बाहर की है। यह घटना कैसे हुई है देखा जा रहा है। कितने लोगों की मौत हुई है। अभी यह बता पाना मुश्किल है।

घटना के बाद मंजर देख लोगों का कलेजा फटा जा रहा था, हर किसी की जुबान पर एक ही बात थी कि ईश्वर ऐसा दिन किसी को न दिखाएं। शादी वाले घर में घटना को लेकर कोहराम मचा है।

– एजेंसी