जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति पर गृह मंत्रालय में हुई उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

Exclusive

सुरक्षा और आतंकवाद को लेकर हुई चर्चा

दक्षिण कश्मीर के शोपियां अंतर्गत चकुरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ के बीच बैठक की आधिकारिक घोषणा की गई। गृह मंत्री सुरक्षा ग्रिड के कामकाज और सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।

अजीत डोभाल, मनोज सिन्हा सहित कई अधिकारी हुई शामिल

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, एनएसए अजीत डोभाल, गृह सचिव अजय भल्ला, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह और गृह मंत्रालय और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए है।

आतंकी नागरिकों और जवानों को बना रहे है निशाना

निदेशक इंटेलिजेंस ब्यूरो तपन डेका और केंद्रीय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक एसएल थाउसेन भी बैठक में उपस्थित हुई, जिसकी अध्यक्षता गृह मंत्री समय-समय पर जम्मू-कश्मीर की स्थिति की समीक्षा के लिए करते हैं। जहां कई नागरिक और सुरक्षा बल के जवान मौजूद हैं। सालों से आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाए जा रहे हैं। ऐसे हमलों में कई कर्मियों की मौत हुई है।

Compiled: up18 News